सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया कि कर्नाटक विधानसभा में कल शाम चार बजे बहुमत साबित किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीजेपी के नव नियुक्त मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पास राज्य में विधायकों का पर्याप्त संख्याबल है या नहीं.

LIVE: कर्नाटक : फ्लोर टेस्‍ट कल, SC का आदेश - येदियुरप्‍पा नीतिगत फैसले नहीं लेंगे, एंग्‍लो इंडियन MLA के मनोनयन पर रोक

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया कि कर्नाटक विधानसभा में कल शाम चार बजे बहुमत साबित किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीजेपी के नव नियुक्त मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पास राज्य में विधायकों का पर्याप्त संख्याबल है या नहीं. न्यायमूर्ति एके सीकरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा, ‘सदन को फैसला लेने दें और सबसे अच्छा तरीका शक्ति परीक्षण होगा.’ न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण भी पीठ का हिस्सा थे. मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने सोमवार तक का वक्त मांगा था लेकिन पीठ ने शक्ति परीक्षण कल करने का आदेश दिया.

कर्नाटक में जारी है सियासी घमासान

– प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘केजी बोपैया को 2008 में भी तत्‍कालीन राज्‍यपाल द्वारा प्रोटेम स्‍पीकर नियुक्‍त किया गया था. उस वक्‍त वो अभी की तुलना में 10 साल छोटे थे. इस तरह कांग्रेस फर्जी आपत्ति उठा रही है. बोपैया जी की नियुक्ति नियमों के अनुसार ही हुई है.’

– बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, कम से कम कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की तारीफ तो की, उम्‍मीद है भविष्‍य में भी ऐसी तारीफ करेंगे

– आजाद ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस के पास 117 विधायक. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं.

– सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, SC ने की लोकतंत्र की रक्षा

– फ्लोर टेस्‍ट से पहले सभी विधायक लेंगे शपथ और शपथ के बाद प्रोटेम स्‍पीकर बनेंगे.

– सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्‍पा नीतिगत फैसले नहीं ले सकते और एंग्‍लो इंडियन MLA मनोनित करने पर भी लगाई रोक.

– राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश से हमारे इस रुख की पुष्टि होती है कि राज्यपाल ने असंवैधानिक ढंग से काम किया.’ उन्होंने कहा, ‘संख्या के बिना सरकार गठन के बीजेपी के दावे को न्यायालय ने खारिज किया है.’ राहुल ने दावा किया कि कानूनी रूप से रोके जाने के बाद भाजपा अब ‘सत्ता हासिल करने के लिए धन और बल इस्तेमाल करने का प्रयास करेगी.’ दरअसल, शीर्ष अदालत ने आज अपने आदेश में येदियुरप्पा को कल शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है.

Rahul Gandhi

 

@RahulGandhi

 
 

Today’s Supreme Court order, vindicates our stand that Governor Vala acted unconstitutionally.

The BJP’s bluff that it will form the Govt., even without the numbers, has been called out by the court.


– बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने SC से फ्लोर टेस्‍ट के लिए मांगा था सोमवार तक का वक्‍त, कोर्ट ने किया इनकार

– अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि फ्लोर टेस्‍ट की हो वीडियोग्राफी और विधायकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए ताकि वह वोट कर सके

– सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम कल ही फ्लोर टेस्ट को तैयार लेकिन येदियुरप्‍पा ने तो नतीजे आने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी है

– सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि येदियुरप्‍पा ने कहा हमारे साथ अलां फलां विधायक हैं, लेकिन a b c कौन कौन साथ हैं. वहीं कांग्रेस-जेडीएस ने सभी 117 के नाम लिख कर राज्यपाल को दिए

– सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्री पोल गठबंधन पोस्ट पोल से अलग है. प्री पोल में लोगों को पहले से पता होता है लेकिन पोस्ट पोल थोड़ा हल्का होता है.

– कर्नाटक: सिंघवी ने दलील दी कि राज्यपाल कैसे बीजेपी को बहुमत सिद्ध करने का मौका दे सकते है, जबकि कांग्रेस जेडीएस के पास पूरी संख्या है.

– सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बेहतर ये होगा कि शनिवार को फ्लोर टेस्ट हो ताकि किसी को कोई वक्त ना मिले. बजाए इसके कि राज्यपाल के येदियुरप्‍पा को आमंत्रित करने के फैसले की वैधता पर सुनवाई हो

– सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, राज्यपाल ने किस आधार पर ये निर्णय लिया कि कौन राज्य में स्थायी सरकार दे सकता है. जबकि सिंगल लार्जेस्ट पार्टी और कांग्रेस जेडीएस ने बहुमत सिद्घ करने का पत्र लिखा था.

– बीजेपी वकील मुकुल रोहतगी ने येदियुरप्‍पा की चिट्ठी कोर्ट को सौंपी. कोर्ट ने कहा कि यह दूसरे पक्ष को दी जाए. दोनों लेटर में कहा गया है कि ये येदियुरप्‍पा बीजेपी के नेता चुने गए हैं, जो विधानसभा में लार्जेस्ट पार्टी है. उनके पास सपोर्ट कि जरूरत पड़ेगी तो फ्लोर टेस्ट में साबित करेंगे.

– सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू, बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने SC को सौंपी येदियुरप्‍पा की गवर्नर को लिखी चिट्ठी, 15-16 मई को येदियुरप्‍पा ने ये चिट्ठी गवर्नर को लिखी थी

– सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, येदियुरप्‍पा सरकार को 15 दिन में बहुमत साबित करने के समय में सुप्रीम कोर्ट कर सकता है कटौती.
– एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पूर्व ऑटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

– कर्नाटक के कांग्रेस विधायक हैदराबाद के ताज कृष्‍णा होटल पहुंचे

– सुप्रीम कोर्ट का कमरा नंबर छह में लोगों की भीड़ जुटी. कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल और अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट पहुंचे

– मुकुल रोहतगी ने कहा कि हम अदालत को मुख्यमंत्री का पत्र दिखाएंगे, इससे पता चल जाएगा कि उनके पास समर्थन है और इस मामले में कोई खरीद-फरोख्‍त नहीं हुई है. इसकी दूसरी तरफ विधायकों को रिसॉर्ट्स में ले जाया जा रहा है. बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी से जब पूछा गया कि उनके पास बहुमत है तो उन्‍होंने कहा- ‘हां’