कमलनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अपने पूर्व विधायक को एमपी भाजपा ने भेजा नोटिस
बता दें सिंह के बयान के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई। इस बीच कांग्रेस ने इस मामले में सड़क से लेकर विधानसभा तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विवाद को तूल पकड़ता देख भाजपा ने देर शाम सुरेंद्रनाथ को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांग लिया।
एमपी नगर से गुमठियां हटाने का विरोध कर रहे सुरेंद्रनाथ ने कहा था कि आंदोलन में खून बहेगा और वह कमलनाथ का होगा। इसे लेकर सदन में कांग्रेस ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया। इधर, जमानत मिलने के बाद सुरेंद्रनाथ के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि वे अब कानून का पालन करेंगे। दूसरी ओर, निगमायुक्त बी विजय दत्ता और डीआईजी इरशाद वली ने अपनी मौजूदगी में एमपी नगर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई जारी रखी।
24 घंटे में यूटर्न, बोले- कानून का पालन करूंगा
भाजपा ने कहा- किसी को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए, भाजपा के नरोत्तम मिश्रा ने मुद्दे पर दोनों पक्षों की बात सुनने को कहा। वह बोले- यहां सरकार ही सदन नहीं चलने दे रही, विपक्ष क्या करेगा। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी बोले- पहली बार सत्ता पक्ष प्रश्नकाल नहीं चलने दे रहा। अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा-हम गला काट देंगे
सुरेंद्रनाथ की धमकी पर जवाब देते हुए दिमनी से कांग्रेस विधायक गिरिराज दंडोतिया बेकाबू हो गए। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि वे खून बहाएंगे, तो हम ऐसे लोगों का गला काट देंगे।
बता दें कि पिछले दिनों भोपाल में नगर निगम ने शहर के अलग-अलद क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अवैध गुमटियों को हटाया था। इसपर भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने गुमटी वालों के साथ मिलकर विधानसभा का घेराव किया था। इस दौरान बढ़े बिजली बिल का मुद्दा भी सामने आया तो सिंह ने कहा था कि ज्यादा बिल मत चुकाना, अगर कोई कनेक्शन काटने आए तो पीट-पीट कर भगा देना।
सुरेंद्रनाथ यहीं नहीं रुके थे। उन्होंने कहा था कि बिजली नहीं आएगी तो वह सब वल्लभ भवन में घुस जाएंगे। वह जब भीड़ को उकसा रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने ‘खून बहेगा सड़कों पर’ का नारा लगाना शुरू कर दिया तो उन्होंने आगे कहा, ‘और वो खून कमलनाथ का होगा।’