एम्बुलेंस में फटा सीएनजी सिलेंडर, नवजात की मौत
मुंबई। ठाणे में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें कुछ मिनट पहले ही पैदा हुए बच्चे की मौत हो गई।खबरों के अनुसार रात करीब 12.30 बजे कुछ ही देर पहले जन्मे बच्चे और उसकी मां को ले जा रही एम्बुलेंस के सीएनजी सिलेंडर में धमाका हो गया।
इस धमाके के बाद एम्बुलेंस ने आग पकड़ी ली। इस हादसे में जहां नवजात बच्चे की मौत हो गई है वहीं उसकी मां के अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। खबरों के अनुसार हादसा ठाणे के वर्तक नगर में में हुआ है।
सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद वहां रहने वाले डर गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका कैसे हुआ।