नई दिल्ली। ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले के बाद अब जेट एयरवेज वहां फंसे हुए यात्रियों को निकलेगा। इसके लिए जेट एयरवेज ने एम्मटर्डम (नीदरलैंड्स) फंसे यात्रियों को निकालने के लिए प्लेन भेजे हैं। ब्रसेल्स में फंसे सभी 800 पैसेंजर्स को बसों से एम्सटर्डम ले जाया गया। जेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट बंद होने के चलते वहां पर कोई भी फ्लाइट नहीं जा रही हैं। जेट ने वहां से पैसेंजर्स को निकालने के लिए अन्य विकल्प तलश किए हैं।

वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि जेट के चेयरमैन नरेश गोयल ने मुझसे बात की है। जेट के सभी पैसेंजर्स को एम्सटर्डम भेज दिया गया है। मैं एम्सटर्डम में रहने वाले भारतीय लोगों से अपील करती हूं कि ब्रसेल्स से आने वाले लोगों की मदद करें।