एचडीएफसी बैंक ने बेस रेट 0.15 फीसदी घटाकर 9.7 फीसदी किया
मुंबई। एचडीएफसी बैंक ने बेस रेट 0.15 फीसदी घटाकर 9.7 फीसदी कर दिया है। नई दरें 15 जून से लागू हैं। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने यह कदम इस माह की शुरुआत में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कटौती किए जाने के बाद उठाया है। बेस रेट कर्जदारों के लिए न्यूनतम ब्याज दर होती है और सभी तरह के लोन रेट्स इससे जुड़े होते हैं।
एचडीएफसी बैंक की तरफ से पिछले तीन माह के दौरान बेस रेट में यह दूसरी कटौती है। इससे पहले अप्रैल में इस बैंक ने बेस रेट 0.15 फीसदी घटाकर 9.85 फीसदी कर दिया था।लक्ष्मी विलास बैंक ने डिपॉजिट रेट बढ़ायालक्ष्मी विलास बैंक ने सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 1 फीसदी बढ़कर 6 फीसदी कर दी है। बैंक के एमडी और सीईओ राकेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि केवल सेविंग एकाउंट में दरें बढ़ाई गई हैं।
इसका उद्देश्य लो कॉस्ट डिपॉजिट आकर्षित करना है। शर्मा ने बताया कि बैंक ने टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर घटाई गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेविंग एकाउंट पर ब्याज दर बढ़ाने से बैंक के सेविंग बैलेंस में 40-50 फीसदी बढ़ोतरी होगी।