जगदलपुर/मलकानगिरी। पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में सोमवार को एक लाख के इनामी नक्सली कमांडर मासापुताकी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। वहीं उसके साथ आसपास के 120 ग्रामीणों ने पुलिस दफ्तर पहुंचकर समर्पण किया है। उन्होंने माओवाद का समर्थन नहीं करने का संकल्प जताया है।

घटना की पुष्टि करते एसपी मलकानगिरी मित्राभानु महापात्र ने बताया कि नक्सल विचारधारा से तंग आकर इलाके के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोड़या के एरिया कमांडर मासापुताकी ने अपने 120 समर्थकों समेत समर्पण कर दिया है। श्री महापात्र के अनुसार समर्पित नक्सली के खिलाफ जिले के थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इस मौके पर ग्राम चिलाकोंटा के 120 समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष नक्सलवाद से तौबा करने का संकल्प लिया है। समर्पित कमांडर व समर्थकों को नियमानुसार प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के सरेंडर की राज्य में यह पहली घटना मानी जा रही है।