मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अवैध गर्भपात करने के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने पूरे जिले में छापामार कार्रवाई करते हुए छह डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई एक दिन पूर्व गिरफ्तार किए गए पाल दंपति की निशानदेही पर की गई.

images

जानकारी के अनुसार, पुलिस और प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई में डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. विशम्भर कुशवाह, डॉ. इंद्राज सिंह, डॉ. बबलू जाटव, डॉ. ब्रजभान बघेल और डॉ. सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.