Related image

उद्धव ठाकरे

खास बातें

महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह महाराष्ट्र के 19वें और ठाकरे परिवार से पहले सीएम बने। इसके अलावा कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल और शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उनके भाई राज ठाकरे भी पहुंचे। इसके अलावा मुकेश अंबानी और उनका परिवार भी यहां पहुंचा। इससे पहले आज महाविकास अघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया जिसमें सेकुलर शब्द पर जोर दिया गया है। अब तक का अपडेट- 

लाइव अपडेट

10:11 PM, 28-NOV-2019

-उद्धव कैबिनेट की बैठक खत्म। बैठक के बाद सीएम उद्धव ने कहा-

-ये सरकार आम जनता के लिए काम करेगी।
-कैबिनेट की पहली बैठक थी, हमें खुशी है कि छत्रपति शिवाजी के समय राजधानी रही रायगढ़ किले के पुनरुद्धार का काम होगा।
-शिवाजी के किले के लिए 20 करोड़ का फंड जारी होगा। शुरुआत अच्छी हुई है।
-किसानों के लिए राज्य-केंद्र सरकार ने जितनी भी स्कीम बनाई, राशि जारी की है, उसकी समीक्षा होगी। हम ऐसा काम करेंगे कि किसान खुश हो जाएंगे। बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। मैं चाहता हूं कि किसानों तक पैसा पहुंचे।
-सीएमपी में सेकुलर शब्द के सवाल पर ठाकरे ने कहा, सेकुलर का मतलब क्या है, संविधान में जो है, वो है।