उत्तर भारत के कई इलाकों में बर्फबारी,मध्यप्रदेश और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना
देश के उत्तरी इलाकों में रविवार को हुई बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया है। वहीं दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ अन्य जगहों पर छाए घने को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही और यातायात भी प्रभावित हुआ। इसके अलावा मौसम विभाग ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगले तीन-चार घंटे के दौरान हल्की और मध्यम वर्षा होने की उम्मीद जताई है।
मध्यप्रदेश और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, ‘अगले 24 घंटे में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, वसई-विरार, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। शाम तक बारिश की मात्रा कम हो जाएगी लेकिन बादल और कम दृश्यता जारी रहेगी।’