उत्तराखंड ने विश्वप्रसिद्ध छोटा चार धाम की यात्रा को अब साल भर का बनाने का ऐलान किया है. इसके तहत सर्दियों में भी टूरिस्ट चारों धाम की यात्रा कर सकेंगे. यह घोषणा मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को दिल्ली में की.रावत ने बताया कि अब तक यात्री चार महीने ही धार्मिक यात्रा कर पाते थे लेकिन सरकार ने अब एक और व्यवस्था की है. इसके अंतर्गत सर्दियों में जब चारों धाम के कपाट बंद हो जाते हैं तो वहां पूजा-अर्चना बंद करके दूर-दराज जगहों में की जाती है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर से सर्दियों में भगवान की मूर्तियां उखीमठ लाई जाती हैं जहां उनकी पूजा होती है. यात्री सर्दियों में वहां उनके दर्शन कर सकते हैं. इसी तरह बद्रीनाथ मंदिर के कपाट नवंबर में बंद तो हो जाते हैं लेकिन बद्री विशाल की पूजा-अर्चना जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में होती हैं जहां भक्त जा सकते हैं. ऐसा ही गंगोत्री और यमुनोत्री में भी होता है..उन्होंने बताया कि उन जगहों तक सड़कें बना दी गई हैं ताकि यात्री आसानी से वहां पहुंच सकें. इसके अलावा सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहब के विकल्प के तौर पर नीचे बने गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन तथा शब्द-कीर्तन वगैरह की व्यवस्था है जहां यात्री जा सकते हैं.मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में न केवल सड़कें बना दी गई हैं बल्कि हेलीपैड भी बना दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 60 हेलीपैड बनाने की अनुमति मिल गई है. इससे बड़े पैमाने पर टूरिस्ट यहां के दर्शनीय स्थान देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि सर्दियों में वहां 50 लाख यात्री आएं. इसके लिए बुनियादी ढांचे में भारी सुधार किया जा रहा है.

उत्तराखंड का औली शीतकालीन खेलों के विश्वविख्यात है और वहां बर्फ के खेलों में भाग लेने के लिए सारी दुनिया से यात्री आते हैं. सरकार उसे और भी पॉपुलर बनाने के लिए तत्पर है. सरकार चाहती है कि उत्तराखंड के धार्मिक टूरिज्म को वनजीव टूरिज्म से भी जोड़ा जा सकें और यात्री वहां के प्रसिद्ध वनों तथा जीव-जंतुओं को देख सकें.