मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स एक बार फिर 28,000 से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी ने दोबारा 8,500 का स्तर लांघ लिया। मारुति सुजूकी के शेयर ने सर्वाधिक ऊंचा स्तर छू लिया।

सेंसेक्स 265.39 अंक यानी 0.95 फीसदी तेजी के साथ 28,198.29 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 69.7 अंक या 0.82 फीसदी बढ़त लेकर 8,523.8 के स्तर पर रहा। बीएसई मिडकैप बगैर उतार-चढ़ाव के बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी तेजी रही।

तेजी की अहम वजह

बाजार को उम्मीद है कि ईरान न्यूक्लियर डील की बदौलत कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ेगी। इस वजह से दाम घटेंगे, जिसका सीधा फायदा भारत को होगा जो जरूरत का करीब दो तिहाई कच्चा तेल आयात करता है। कुल मिलाकर भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

ऑटो, आईटी शेयर चमके

बीएसई के ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.35-0.5 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। लेकिन, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में करीब 1.25 फीसदी गिरावट आई। बैंक निफ्टी में 0.2 फीसदी की मामूली तेजी रही।

मारुति में 2.6 फीसदी तेजी

मारुति सुजूकी, विप्रो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयर 2.6-1.75 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। दूसरी ओर केर्न इंडिया, बीपीसीएल, यस बैंक, पीएनबी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 1.5-0.4 फीसदी गिरावट पर बंद हुई।