एक्टर ब्रेड पिट ने हाल ही में एक घड़ी खरीदी जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। पिट ने ऑक्शन से खरीदी एक घड़ी के लिए 50 करोड़ से ज्यादा रूपए खर्च किए।

उन्होंने इस रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिरली पाटेक फिलिप वॉच खरीदी। इस स्विस वॉच की शुरूआती कीमत 4 करोड़ 60 लाख के करीब थी।

ऑक्शन हाउस ने अपने बयान में कहा ‘किसी ऑक्शन में अब तक की सबसे ज्यादा कीमत में खरीदी गई रिस्ट वॉच है।” यह पहली बार नहीं है जब पिट ने महंगी वॉच इस तरह खरीदी है। पिछले साल उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक घड़ी अपनी पत्नी एंजेलिना जोली को उपहार में दी थी जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए थी ।