बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में हुए दो कार बम धमाकों में 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि धमाके में 52 अन्‍य घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है।

खबरों के अनुसार पहला धमाका राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके अल-जदीदा में हुआ। इस धमके में 17 लोग मारे गए जबकि 43 घायल हो गए। वहीं दूसरा धमाका बगदाद के दक्षिणी हिस्‍से जफरानियां में हुआ जहां दो लोगो की मौत हो गई और 9 अन्‍य घायल हो गए।

धमाकों के बाद तुरंत राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाना शुरू किया। फिलहाल इस धमाके की किसी भी संगठन ने जिम्‍मेदारी नहीं ली है। इससे पहले शुक्रवार को भी शहद में हुए धमाके में 100 से ज्‍यादा लोग मारे गए थे। यह एक आत्‍मघाती धमाका था जो आईएस द्वारा किया गया था।