दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जिला कोर्ट में संविधान का अपमान करने के आरोप में मुकदमा दायर किया गया है। परिवाद कांग्रेसी नेताओं ने लगाया है, जिस पर 27 जनवरी को सुनवाई होगी।बुधवार को जिला कोर्ट में शहर कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने परिवाद पेश किया। इसमें उल्लेख है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का स़़डक पर धरना देना और यह कहना कि ‘मैं अराजक हूं.. गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी नहीं जनता होगी..’ देश के संविधान का अपमान है।

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी कि वे विधि द्वारा बनाए गए संविधान का पालन करेंगे और अपने पद की गरिमा बनाए रखेंगे। इसके बावजूद उन्होंने सार्वजनिक रूप से संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं।

एडवोकेट मोहनसिंह चंदेल का कहना है कि कोतवाली थाने में इसकी शिकायत हुई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर निजी परिवाद लगाया गया है।