दिल्ली के मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ की विधायक राखी बिड़लान ने अपने दोनों भाइयों से संबंध तोड़ लिए हैं। राखी ने इसके लिए दिल्ली के अखबार में बाकायदा एक नोटिस दिया है।
राखी ने पब्लिक नोटिस में कहा है, ‘मैं अपने भाइयों से संबंध तोड़ रही हूं। विक्रम और बिरेंद्र बिड़लान से मेरा कोई संबंध नहीं है। उनकी गलतियों के लिए जिम्मेदारी उनकी ही होगी। इन दोनों को कोई अधिकार नहीं कि मेरे नाम, पद और प्रतिष्ठा का ये किसी भी काम में इस्तेमाल करें। लिहाजा अधिकारी और जनता इस बात को जहन में रखें और इसे ध्यान में रखकर काम करें।’ विक्रम बिड़लान ने पिछले चुनाव के दौरान राखी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली थी। हाल ही में विक्रम तब चर्चा में आए जब उनका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और उनकी पत्नी ने विक्रम की पुलिस में शिकायत कर दी। सूत्रों के मुताबिक विक्रम की पत्नी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और वह राखी के लिए परेशानी खड़ी कर रहीं थीं।
नोटिस के बारे में राखी का कहना है की मेरे भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला था। राखी ने कहा कि पिछले 3 सालों से वह अपने भाइयों के संपर्क में नहीं हैं क्योंकि उनके कारण मेरी और मेरी पार्टी की इमेज खराब हो रही थी।