वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने मुस्लिम नेताओं से आतंकवाद की वैश्विक निंदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे आतंकवाद को इस्लाम से जोड़कर देखने की धारणा को खत्म करने में मदद मिलेगी। तुर्की की यात्रा से लौटते समय विमान में रविवार को पत्रकारों से पोप ने यह बात कही।पोप ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एरदोगान के साथ अपनी निजी मुलाकात के दौरान यह सुझाव दिया है। पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रपति से कहा कि यह कितना अच्छा होगा कि अगर सभी इस्लामिक नेता चाहे वे राजनीतिक, धार्मिक या शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े हों, इसकी स्पष्ट निंदा करें। क्योंकि इससे बहुसंख्यक मुस्लिमों को मदद मिलेगी।”पोप ने अपनी तुर्की यात्रा के दौरान भी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आंतकवादियों की निंदा की थी। उन्होंनें कहा था कि वे सीरिया और इराक में “ईश्वर के खिलाफ घोर पाप” कर रहे हैं।