आज केजरीवाल के ‘राज’ देश को बताएंगे : बिन्नी
बड़ी उम्मीदों के साथ बदलाव का कारवां निकला था. लेकिन अब ‘आप’ पर अपनों ने ही ग्रहण लगाना शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के ही विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आ रहे हैं. केजरीवाल के कामकाज से नाराज बिन्नी आज दिन में 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं और माना जा रहा है कि इसमें वो कुछ बड़े खुलासे कर सकते हैं.
दिल्ली के लक्ष्मीनगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिन्नी पार्टी के भीतर चले घमासान पर बड़ा खुलासा कर सकते हैं. बिन्नी खुलेआम कह रहे हैं कि केजरीवाल की सरकार अपने पहले किए हुए वादों से पीछे हट रही है और जनता से धोखा कर रही है.
बिन्नी के तीखे तेवर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ अनशन करने की धमकी तक दी है. बिन्नी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के सभी फैसले बंद कमरों में चंद लोग ही लेते हैं और पार्टी में नए शामिल हुए लोगो को ज्यादा अहमियत दी जा रही है.
बिन्नी ने सवाल उठाया है कि ‘आप’ ने जिन वादों को चुनाव से पहले किया था उन्होंने क्यों नहीं पूरा किया जा रहा है. केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क क्यों है. पुरानी कांग्रेस सरकार और शीला दीक्षित के खिलाफ जांच क्यों नहीं शुरू कराई जा रही है. जिस कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा गया, उसका समर्थन क्यों लिया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं अबतक कोई ठोस कदम उठाए गए हैं. मोहल्ला सभाओं को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है.
हालांकि बिन्नी की बगावत पर अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब दिया है कि बिन्नी मुझसे मंत्री पद मांगने आए थे फिर उन्होंने लोकसभा का टिकट मांगा.
सूत्रों से मिली खबर ये भी है कि ‘आप’ के दो विधायक इस बगावत में बिन्नी के साथ जुड़ सकते हैं. फिलहाल इंतजार 10 बजे का है जब चौकाने वाले कुछ और खुलासे हो सकते हैं.
‘नहीं छोड़ूंगा आप’
हालांकि बिन्नी ने ये भी कहा है कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने बताया यह अफवाह है कि मैं आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होऊंगा. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बिन्नी ने कहा, हमने रिश्ते निभाने के लिए या किसी को मुख्यमंत्री, विधायक या सांसद बनाने के लिए पार्टी को नहीं अपनाया था. हम लोगों के कल्याण को लेकर चिंतित हैं. यदि वे (आप) लोगों के मुद्दों से हटते हैं तो मैं जितनी बार भी जरूरत होगी, विरोध करूंगा. उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी के भीतर रहूंगा और विरोध करूंगा. यदि पार्टी सरकार में आने के बाद रास्ता बदल लेती है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि उसे महत्वपूर्ण मुद्दों से नहीं भटकने दें. सबूतों से छेड़छाड़ के एक मामले में अदालत द्वारा सोमनाथ भारती को दोषी करार दिए जाने के संबंध में बिन्नी ने कहा, यदि भारती दोषी हैं तो उन्हें किसी दबाव के बजाय, खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए.’




