(आज का राशिफल)
मेष-
वृष –
यह हफ्ता आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। कुछ प्रॉब्लम्स जो आपके लंबे समय से परेशान किए हुए थी, अब सॉल्व हो जाएंगी। रिलेशनशिप अच्छी बनाए रखने के लिए जरूरी है इस समय अपने नजदीकी लोगों से थोड़ा बहुत स्पेस बनाकर चलना।
मिथुन
आप लाइफ की जरूरी चीजों पर फोकस करेंगे। आपकी अर्निंग कैपेसिटी कम होगी। वैसे, तो पैसा कमाना किसी को भी बुरा नहीं लगता है लेकिन फिर भी उतना ही पांव पसारें, जितना आप कर सकते हैं।
कर्क
काम करने के लिए यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको इस हफ्ते अच्छा फायदा होगा। खासतौर से पेंडिंग पड़े काम निपट जाएंगे। सही चैनल से आपको स्ट्रेथ और एनर्जी मिलेगी।
सिंह
हफ्ते के आखिर में अपने दोस्तों के साथ वीकेंड एंजॉय करेंगे। परिवार या प्रफेशनल लेवल पर चेंज होने के संकेत मिल रहे हैं। दोस्तों की एडवाइज जरूर सुनें, हो सकता है कि ये आपके काम आ जाएं। ट्रिप थकाने वाले होंगे।
कन्या
आप पैसे और स्प्रिचुलिटी पर फोकस करके चलेंगे। पर्सनल प्रोग्रेस और ग्रोथ के लिए आप फैमिली वेलफेयर पर भी फोकस करेंगे। ओरिजिनल टेक्निक के साथ ही जरूरी है अच्छा सेंस होना।
तुला
घर का जो भी सामान खरीदेंगे, वह फायदे वाला साबित होगा। सेल्फ इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट मिलेंगे। इनसे कुछ परेशानी हो सकती है। घर से जुड़ा कोई चेंज आपको अभी खराब लग रहा है, लेकिन बाद में यह सही साबित होगा।
वृश्चिक
पैसों की प्रॉब्लम बनी रहेगी। इस हफ्ते पूरा फोकस अपनी डील को पूरा करने पर लगाएं। एक साथ बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में अपने पैर ना फंसाए। आप अपने लिविंग एरिया की पोजिशन चेंज करें, आपको फायदा होगा। अपने गुस्से पर काबू पाना सीखें और हो सके, तो शांति से काम करें।
धनु
आपकी सेल्फ इमेज अपनी इमेज से मैच होगी। आप केयरिंग और दूसरे का सुनना प्रिफर करते हैं। इस हफ्ते यह आपके काम में दिखाई देगा। चीजें आपके मुताबिक शेप लेंगी।
मकर
आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे। इसके चलते न केवल आपकी हेल्थ, स्टेमिना और स्प्रिट तो बढ़ाएगा ही, साथ ही नए- नए काम करने के लिए भी प्रेरित करेगा। आपके पास कई नए आइडियाज होंगे। क्रिएटिविटी से कई अच्छे काम करने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ
कोई आपके इमोशंस के साथ खेल सकता है। हो सके, तो किसी को यह स्कोप ना दें। अपने काम के लिए अपनी क्रिएटिविटी यूज करें। इससे बहुत फायदा मिलेगा। हमेशा देने में बिलीव करें, ना कि लेने में।
मीन
इस समय आपके लिए अपने लव पार्टनर और फैमिली मेंबर्स को समय देना जरूरी है। अगर आप दोस्तों या रिलेटिव की बातें नहीं सुनते हैं, तो उनसे बेकार में बहस ना करें। नए लोगों से मिलें। इससे आपको नई-नई जानकारियां मिलेंगी।




