आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी:19 वर्षों के दौरान पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
बर्मिघम (इंग्लैंड) : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब को बचाए रखने के प्रयास के क्रम में मौजूदा चैम्पियन भारत का सामना सेमीफाइनल में आज बांग्लादेश से होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश ने भले ही 11 मैच खेल हैं, लेकिन 19 वर्षों के दौरान पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी
इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा, तो दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा ऐसा अनुमान क्रिकेट प्रेमी लगा रहे हैं. भारतीय टीम भी अपने इस पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी तरह की भी ढ़िलायी बरतने से बचना चाहेगी. विशेषकर बांग्लादेश ने जिस तरह से लीग चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी करके जीत दर्ज की उसे देखते हुए कोई भी टीम उसको कमजोर मानने की गलती नहीं करेगी. इस जीत से बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी राह तैयार की थी.
काफी मजबूत है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेशी टीम ने इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अहम मैच में न्यूजीलैंड को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 34 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने 264 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. खराब स्थिति में पहुंचने के बाद टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की थी, जो बांग्लादेश की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. गेंदबाजी में बांग्लादेश का मुख्य हथियार बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान हैं,उनके अलावा गेंदबाजी में बांग्लादेश के पास तस्कीन अहमद, रूबले हुसैन और कप्तान मशरफे मुर्तजा के रूप में अच्छे गेंदबाज हैं.
जोश से भरी है टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम भी आत्मविश्वास से भरी है और वह अपनी यही फार्म बरकरार रखकर बांग्लादेश को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी. भारतीय बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सभी के बल्ले के हिस्से अर्धशतक आ चुके हैं. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी. टीम की गेंदबाजी भी संतुलित है. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अपनी सटीक लाइन लैंथ और विविधता पूर्ण गेंदबाजी से रन रोकने के साथ विकेट भी निकालते हैं. वहीं स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा अपना कमाल किसी भी विकेट और किसी भी परिस्थति में दिखा सकते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 32 वन-डे मैच खेले गये हैं, जिनमें से भारत ने 26 और बांग्लादेश ने पांच मैच जीते. इनका एक मैच बेनतीजा रहा है. आइसीसी टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से पांच में भारत और एक में बांग्लादेश विजयी हुआ. इनके बीच आइसीसी इवेंट्स में पहला मैच 2007 विश्व कप में खेला गया था और बांग्लादेश ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत को पांच विकेट से हरा उलटफेर किया था.
तीन वर्षों में बांग्लादेश ने इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. 2015 की घरेलू वनडे सीरीज के दौरान भारत पर 2-1 से जीत दर्ज करके दिखाया था कि वह ऐसा कर सकता है.गेंदबाजी में बांग्लादेश का मुख्य हथियार बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान हैं,उनके अलावा गेंदबाजी में बांग्लादेश के पास तस्कीन अहमद, रूबले हुसैन और कप्तान मशरफे मुर्तजा के रूप में अच्छे गेंदबाज हैं.