आंध्र प्रदेश के स्कूल में होमवर्क पूरा न करने पर बच्चों के उतरवाए कपड़े, वीडियो वायरल
आंध्र प्रदेश स्थित पुंगनूर के एक निजी स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर सजा के तौर पर तीन छात्रों को नग्न अवस्था में कक्षा के बाहर खड़ा करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में कथित तौर पर तीसरी कक्षा के छात्र अपने हाथ ऊपर करके नग्न अवस्था में धूप में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
इस घटना की जांच के आदेश देते हुए चित्तूर जिले के कलेक्टर पीएस प्रद्युम्न ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक शिक्षिका ने अपना गृह कार्य नहीं करने के लिए बृहस्पतिवार को बच्चों को कथित रूप से यह सजा दी थी। उन्होंने कहा कि दोष साबित होने पर स्कूल को दी गई सरकारी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि छात्रों के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना की जांच के आदेश देते हुए चित्तूर जिले के कलेक्टर पीएस प्रद्युम्न ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक शिक्षिका ने अपना गृह कार्य नहीं करने के लिए बृहस्पतिवार को बच्चों को कथित रूप से यह सजा दी थी। उन्होंने कहा कि दोष साबित होने पर स्कूल को दी गई सरकारी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि छात्रों के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।