अहाना और वैभव दो साल पहले ईशा और मुम्बई के व्यापारी भरत तख्तानी की शादी में एक दूसरे से मिले थे और दोनों की जून, 2013 में सगाई हुई.वैभव के बिल्कुल राजसी ठाठ बाट में पहुंचने के साथ शादी समारोह शुरू हुआ. आईटीसी मराठा में फेरे लगे. रिसेप्शन भी उसी होटल में हुआ.इस साल यह पहली बड़ी बॉलीवुड शादी है जिसमें अनिल अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति और अमर सिंह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई नेता पहुंचे. योगगुरू रामदेव बाबा भी पहुंचे थेअहाना की शादी कल यहां एक पंचसितारा होटल में दिल्ली के व्यापारी वैभव वोरा के संग आधी दक्षिण भारतीय और आधी पंजाबी शैली में हुई. शादी से पहले मेहंदी और संगीत की रस्म हुई.शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक, रेखा, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, जीतेंद्र, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ, सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां पूनम के साथ, दिया मिर्जा, शाहिल संघा, आशा भोंसले नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंचे.हालांकि, सन्नी और बॉबी शादी से दूर रहे . वे 2012 में ईशा देओल की शादी में भी नहीं पहुंचे थे. धर्मेंद का भतीजा अभिनेता अभय देवल हालांकि इस अवसर पर मौजूद थे.