अलवर में गोडसे के नाम पर फ्लाईओवर !
यूपी के मेरठ में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि राजस्थान के अलवर में एक पुल को गोडसे का नाम दे दिया गया. एनसीआर क्षेत्र में आने वाले अलवर में 750 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर पर एक पट्टिका लगी थी, जिस पर लिखा था राष्ट्रवादी नाथूराम गोडसे पुल.
यह फ्लाईओवर अलवर शहर के भगत सिंह सर्किल को अग्रसेन सर्किल से जोड़ता है. हालांकि मीडिया के सवाल करने के बाद इस पट्टिका को हटा दिया गया. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है. गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण को कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने 2012 में मंजूरी दी थी. पुल का निर्माण बीजेपी नीत वाली वसुंधरा राजे की सरकार के कार्यकाल में 22 करोड़ की लागत से पूरा हुआ. माना जा रहा है कि इस पुल का उद्घाटन आने वाले कुछ दिनों में किया जाएगा.




