वाशिंगटन। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने इराक और सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानोें को निशाना बनाकर सोमवार को सोलह हवाई हमले किए। अमेरिकी सेना ने बताया कि इराक में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर तेरह हवाई हमले किए गए जिसमें से चार हमले देश के उत्तरी शहर सिंजर के समीप किए गए। उन्होंने बताया कि बैजी, मोसूल, रामाडी, तल अफर समेत देश के कई दूसरे शहरों में भी आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए गए। वहीं गठबंधन सेनाओं ने सीरिया के कोबानी शहर के समीप मौजूद आईएस के ठिकानों पर भी तीन हवाई हमले किए। गौरतलब है कि अमेरिका की अगुआई वाली गठबंधन सेनाओं ने इससे पहले रविवार को भी सीरिया और इराक में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर तेरह हवाई हमले किए थे।