अमित शाह को राहत, क्लीन चिट के खिलाफ अर्जी वापस
मुंबई। सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बड़ी राहत मिली है। अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ अर्जी को सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन ने स्वेच्छा से वापस ले लिया है।
20 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने रुबाबुद्दीन को अपनी अर्जी पर बिना किसी दबाव के विचार करने के लिए एक महीने का वक्त दिया था, हालांकि रुबाबुद्दीन ने सोमवार को अर्जी वापस ले लिया।
गौरतलब है कि रुबाबुद्दीन ने 2007 में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को चिट्ठी लिखा था, जिसमें सोहराबुद्दीन को 2005 में गुजरात एटीएस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात पुलिस को जांच करने के लिए निर्देश दिये थे।