भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज मुकदमे में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट [आरोप पत्र] दाखिल कर दी है। आरोप पत्र में पुलिस ने चार गंभीर धाराएं बढ़ा दी हैं। गौरतलब है कि पांच माह पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह यहां दिए भाषण को लेकर सुर्खियों में आ गए थे।लोकसभा चुनाव के दौरान चार अप्रैल को मुजफ्फरनगर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी अमित शाह ने संबोधित किया था। यहां भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चुनाव संबंधी जिम्मेदार संभाल रहे चकबंदी अधिकारी रामकुमार ने शाह के खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार को अमित शाह से संबंधित मामले में एसीजेएम तृतीय मनोज सिद्धू के न्यायालय में जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें चार गंभीर धाराएं बढ़ा दी हैं। भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रवीर सिंह ने बताया कि चार्जशीट पर कोर्ट ने अभी संज्ञान नहीं लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ जिन आरोपों में चार्जशीट दाखिल की गई है, उनका अपराध ही नहीं बनता। इसका न्यायालय में जवाब दिया जाएगा