अब 9 से 6 दफ्तर में ही रहना होगा…कभी भी आ सकता है CM योगी का कॉल
यूपी में योगी सरकार लगातार एक्शन में ही नजर आ रही है.अब योगी ने आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों पर लगाम कसने के लिए एक और फैसला किया है. जिसके तहत सीएम योगी खुद सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच उनके ऑफिस में लैंडलाइन पर कभी भी फोन कर सकते हैं.अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक दफ्तर में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को दूर करने का काम करे और इसी समय में सीएम योगी कभी भी ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही सरकार 100 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.
योगी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्वच्छता पर खास जोर देना होगा और उन्होंने ये भी कहा कि एक मंत्री रोज लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में जनसुनवाई करेगा. शर्मा ने आगे कहा कि अब यूपी सरकार का भ्रष्टाचार पर रवैया सख्त होगा और जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई करेगी. इसके अलावा जन सुविधाओं और स्वच्छता पर भी गंभीर नजर आ रही है.
हर एक जिला अधिकारी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही प्लास्टिक के कप प्लेटों पर भी बैन लगने के लिए कहा गया है. यूपी में बिजली आपूर्ति को लेकर भी साफ कहा है कि हर गांव में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी.