अब अफगानिस्तान के बैंक पर आत्मघाती हमला, तोबड़तोड़ फायरिंग, कई लोग फंसे
पाकिस्तान के पेशावार में मंगलवार को आतंकियों की ओर से दिए गए जख्म अभी हरे ही थे कि बुधवार दोपहर अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमला हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के एक बैंक में आतंकियों ने हमला किया है.
फायरिंग अभी भी जारी है और इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, हमले की खबर मिलते ही, सेना ने वहां मोर्चा संभाल लिया है. आतंकी और सेना के जवानों के बीच फायरिंग जारी है.