अच्छे दिन आ गए! डीजल 84 पैसे और पेट्रोल 91 पैसे हुआ सस्ता
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद लगता है आम लोगों एक अच्छे दिन आ गए हैं। डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार कम होते जा रहे हैं। एक बार फिर आज डीजल 84 पैसे और पेट्रोल 91 पैसे सस्ता हो गया है। घटी दरें आज आधी रात ले लागू होंगी।इससे पहले, सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर उत्पाद शुल्क 1.50 रुपए लीटर बढ़ा दिया था लेकिन इस शुल्क वृद्धि से इनके खुदरा दाम नहीं बढ़े थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के गिरते दाम के कारण अगस्त के बाद से पेट्रोल के दाम लगातार छह बार घटे हैं जबकि सितंबर में डीजल के दाम दो बार घटे हैं।