शेयर बाजार में आज लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही। कल आरबीआई की मौद्रिक नीति में दर घटाए जाने की उम्मीद और जुलाई-सितंबर में आर्थिक वृद्धि अनुमान से बेहतर रहने के चलते आज बीएसई सेंसेक्स 94 अंक की बढ़त के साथ खुला।तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 94.55 अंक मजबूत होकर 28,788.54 अंक पर खुला। इस दौरान, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, आटो, आईटी व बैंकिंग शेयरों में तेजी का रूख रहा। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 355 अंक मजबूत हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.35 अंक चढ़कर 8,612.60 अंक पर पहुंच गया।