बैंक खाते से एक दिन में तय सीमा से ज्यादा पैसे निकालने पर भविष्य में आपको उस पर टैक्स चुकाना पड़ सकता है. एक उच्चस्तरीय पैनल ने मंगलवार को इस पर बैंकिंग कैश ट्रांजैक्शन टैक्स (बीसीटीटी) लगाने का प्रस्ताव किया. इसका मकसद काले धन पर अंकुश लगाना है.कर प्रशासन और सुधार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक से तय सीमा से ज्यादा कैश निकासी को आयकर कानून के दायरे में लाते हुए इस पर बीसीटीटी लिया जा सकता है. यूपीए सरकार ने पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए 2005 में यह टैक्स लागू किया था, लेकिन अप्रैल 2009 में वापस ले लिया था. तब व्यक्तिगत खाते से 50 हजार और अन्य खातों से एक लाख रुपये से ज्यादा पैसे निकालने पर टैक्स लगता था.