अंतरिक्ष में पहली बार पोर्न फिल्म बनाने की तैयारी, 2016 में होगी शूटिंग
लंदन: एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब ने अंतरिक्ष में पहली बार कोई पोर्न फिल्म शूट करने का फैसला किया है। पृथ्वी के लोअर ऑर्बिट में इस फिल्म को शूट करने के लिए वेबसाइट ने बाकायदा स्पेस मिशन की तैयारी भी शुरू कर दी है। वेबसाइट ने इस मिशन को ‘सेक्सप्लोरेशन’ नाम दिया है, जो 2016 में शूट होने की उम्मीद है। पोर्नहब इस फिल्म के प्री और पोस्ट प्रोडक्शन का खर्च खुद उठाएगी, लेकिन उसने निवेशकों से 3.4 मिलियन डॉलर देने को कहा है। एडल्ट एंटरटेनमेंट की दुनिया में पोर्नहब एक मशहूर नाम है। इस साइट पर एक साल में 16 अरब विजिटर्स आते हैं। वेबसाइट ने कहा है कि अगर वह किसी कारणवश इस फिल्म को शूट करने में नाकाम रही तो निवेशकों का पैसा लौटा देगी।
स्क्रिप्ट पर काम, एडल्ट स्टार्स को किया साइन
साइट अब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। पोर्न एक्टर्स इवा लोविया और जॉनी सिन्स को इस फिल्म के लिए लिया गया है। मिशन लॉन्च से पहले इन दोनों को 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। वेबसाइट ने एक बयान में कहा, ”अंतरिक्ष में जीवन के कई पहलू हैं, जिस पर सावधानी से विचार और रिसर्च की जरूरत है। खास तौर पर सेक्स। हम ऐसा करके एडल्ट इंडस्ट्री की सूरत बदल देंगे।” बता दें कि स्पेस मिशन के घटते खर्च के मद्देनजर अब नॉन एस्ट्रोनॉट्स का भी स्पेस में जाना हकीकत के बहुत करीब है। बहुत सारे कमर्शियल स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम पहले से ही टेस्टिंग स्टेज में हैं।
अंतरिक्ष में सेक्स पर हो चुकी है चर्चा
जानकार मानते हैं कि अंतरिक्ष में सेक्स की कोशिश इससे पहले कभी नहीं हुई। हालांकि, तकनीकी तौर पर माइक्रो ग्रैविटी में इंटरकोर्स मुमकिन है। दूसरे ग्रहों या कृत्रिम सैटेलाइट्स पर मानव बस्ती बसाने की दिशा में ऐसा जरूरी भी है। साल 2006 में स्पेस फ्रंटियर फाउंडेशन के सालाना कॉन्फ्रेंस में सेक्स इन स्पेस पैनल ने इस विषय पर चर्चा की थी। नासा के स्पीकर्स ने स्पेस सेक्स के दौरान अंतरिक्ष में इंसान के बायोलॉजिकल, इमोशनल और फिजिकल समस्याओं पर चर्चा की थी