छत्तीसगढ़ में कर्ज माफी शुरू, 3.57 लाख किसानों को 1248 करोड़ रुपये जारी

Image result for farmer
रायपुर। कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के मुताबिक सत्ता संभालने के दसवें दिन किसानों की कर्ज माफी शुरू कर दी है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अगर दस दिन में किसानों का कर्ज नहीं माफ किया गया तो वे मुख्यमंत्री बदल देंगे। गुरुवार को सरकार का दसवां दिन रहा और इसी दिन प्रदेश के 3.57 हजार किसानों के खाते में 1248 करोड़ रुपये डाल दिए गए।

बैंकों से ऋण लेने वाले करीब तीन लाख किसान ऐसे हैं जिन्होंने सरकार के गठन से पहले कर्ज चुका दिया था, उनकी कर्ज की राशि भी सरकार लौटा रही है। सरकार ने 16.50 लाख किसानों को 6100 करोड़ कर्ज माफ करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार के दस दिन पूरे हो गए हैं, जो वादा किया था उसे पूरा किया है।