मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ में विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को उन्हीं के ऑफिस में थप्पड़ जड़ दिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

यह घटना गुरुवार की है जब डिप्टी कलेक्टर अभय कालगुडकर ने तेल पाइपलाइन के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी विवाद को निबटाने के लिए मीटिंग बुलाई थी, जिसमें करजत से एनसीपी विधायक सुरेश लाड कुछ किसानों के साथ भी शामिल होने पहुंचे थे.

दोनों के बीच असहमति का मुद्दा जमीन के बदले किसानों492614-suresh-lad-slapping को मिलने वाला मुआवजा था. विरोध इतना भड़का कि विधायक ने कलेक्टर को सरेआम थप्पड़ मार दिया.

अधिकारी ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. विधायक ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है.