आज दुनिया भर में हथियार कारखानों का होना आम है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि आदिमानवों ने भी हथियार का कारखाना बना रखा था. जी हां, हिंसक जानवरों और दुश्‍मनों से लड़ने के लिए आदिमानव मध्‍य प्रदेश के होशंगाबाद में हथियार बनाते थे.

इतिहासकारों द्वारा इस ओर किए जा रहे ताजा शोध में सामने आया है कि आदमगढ़ की पहाड़ी पर आदिमानवों ने हथियार बनाने का कारखाना लगाया था. चार किलोमीटर लंबी इस पहाड़ी पर रॉक पेंटिंग से पता चलता है कि आदिमानव धुनष की तीरों के आगे लगी नुकीली नोंक पत्थर से बनाते थे. पहाड़ी पर बड़ी संख्या में माईक्रो टूल्‍स और हथियार के टुकड़े मिल रहे हैं.