नई दिल्लीबजट एयरलाइन स्पाइसजेट की कमान मूल प्रवर्तक अजय सिंह को सौंपते हुए निदेशक मंडल ने कंपनी में मारन परिवार की संपूर्ण 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी अजय सिंह को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। साथ ही बोर्ड ने नई प्रतिभूतियां जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी मंजूर कर ली। वर्तमान मूल्य पर मारन की हिस्सेदारी का मूल्य करीब 700 करोड़ रुपये है।इसके अलावा, मारन परिवार ‘गैर परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के बदले बजट एयरलाइन में 375 करोड़ रुपये डालेगा। मारन परिवार कंपनी में अपनी संपूर्ण मौजूदा इक्विटी हिस्सेदारी सिंह को हस्तांतरित करने और कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा देने के बावजूद यह धन निवेश करेगा।

यद्यपि मारन द्वारा शेयर हस्तांतरण के संबंध में मूल्य के ब्यौरे का खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों ने कहा कि सिंह कंपनी में नई पूंजी भी डाल सकते हैं और कुछ विदेशी निवेशकों को कंपनी में ला सकते हैं। स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने एक बैठक में गुड़गांव मुख्यालय वाली इस विमानन कंपनी का पंजीकृत कार्यालय तमिलनाडु से दिल्ली लाने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया। साथ ही कंपनी के अंतर्नियम में संशोधन किया जाएगा।

कलानिधि मारन के अलावा, उनकी पत्नी कावेरी कलानिधि और प्रबंध निदेशक एस. नटराजन ने तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है जिससे स्वामित्व में बदलाव के मद्देनजर नए निदेशकों को बोर्ड में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।