नई दिल्ली। स्कूली छात्रों को लेकर लेकर जा रही आरटीवी बस कश्मीरी गेट के पास पलट गई जिसमें 12 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीक के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, यहां पर कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी। कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के पास ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे बस बिजली के खंबे से टकराकर पटल गई। नजदीक खड़े ऑटो चालकों ने आगे आकर घायल छात्र-छात्राओं को बस से बाहर निकाला। हादसे में बस ड्राइवर के भी घायल होने की खबर है।

बस में राजपुरा रोड स्थित रुक्मणी देवी और विक्टोरिया पब्लिक के बच्चे थे। घटना की सूचना पाते ही पुलिस और कैट्स की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और बच्चों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले गए। इनमें से 12 बच्चे ज्यादा जख्मी हुए है और बाकी को मामूली चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त आरटीवी में तकरीबन 30 बच्चे सवार थे। फिलहाल हादसे की असल वजह के कारणों को जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के चलते भी हादसा हो सकता है।