सुषमा ने नामांकन दाखिल किया
मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट से शुक्रवार को भाजपा नेता सुषमा स्वराज और कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह नामांकन दाखिल किए। सुषमा नामांकन दाखिल करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनकी पत्नी साधना सिंह के साथ तो लक्ष्मण अपने भाई व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह संग जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे।
नामांकन के दौरान शिवराज, सुषमा का आमना-सामना दिग्विजय सिंह से हुआ तो उन्होंने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का अभिवादन किया। लेकिन मीडिया से चर्चा में दिग्विजय ने कहा कि सुषमा ने विदिशा को अपनी जागीर समझ लिया है। क्योंकि उन्हें पता है कि वह काम करें न करें, उन्हें वोट तो मिलना ही है।
मोदी आज मध्य प्रदेश में
शिवपुरी : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सुरक्षा में एनएसजी, गुजरात पुलिस, एसएएफ और स्थानीय पुलिस तैनात है।




