सिडनी: आस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा है कि शुरूआती तीन मैचों में मिली पिच से वह बहुत संतुष्ट नहीं रहे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अधिक उछाल और तेजी होगी जिससे तेज गेंदबाजों के पास अधिक मौके होंगे।आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीन मैचों में 2-0 से अपराजेय बढ़त कायम कर ली है। लेकिन मंगलवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में जानसन को उम्मीद है कि सिडनी ग्राउंड की पिच उनके मन मुताबिक होगी। जानसन ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सिडनी में पिच पर कुछ उछाल और तेजी होगी और तेज गेंदबाजों के लिए यहां कुछ करने का मौका होगा जो पिछले मैचों में देखने को नहीं मिला। यह काफी निराशाजनक भी है कि शुरूआती टेस्टों में पिचों पर उस तरह का उछाल नहीं था जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे।
आस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज जानसन मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ उतने आक्रामक दिखाई नहीं दिये जितना वह एशेज के दौरान थे। इंग्लैंड के खिलाफ जानसन ने 13.97 के औसत से पांच टेस्टों में 37 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन मौजूदा सीरीज में 33 वर्षीय तेज गेंदबाज 35.53 के औसत से केवल 13 विकेट लिये हैं जबकि टीम के स्पिनर नाथन लियोन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर है।
जानसन ने कहा कि भारत में उन्होंने हमें 4-0 से हराया था। लेकिन जब टीम इंडिया आस्ट्रेलिया दौरे पर आ रही थी तो यही चर्चा थी कि यहां की उछाल भरी पिचें उनके लिये चुनौतीपूर्ण होंगी। लेकिन पिछले मैचो में हमारी पिचों पर वह तेजी देखने को मिली ही नहीं। जो तेज गेंदबाज के लिये बहुत निराशाजनक है।
अपनी घरेलू पिचों से नाराज तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे लगा कि गाबा की पिच भी सामान्य नहीं थी। गाबा की पिच पर जैसा बाउंस होता है वहां वह देखने को मिला ही नहीं। गेंदबाजों से ज्यादा विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल लग रही है।