नई दिल्ली: लोकसभा में आज लगभग सभी दलों के सदस्यों ने सांसद क्षेत्रीय विकास निधि की राशि को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये करने की मांग का समर्थन किया.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और यदि सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसी खेल परियोजना में सांसद निधि से 50 फीसदी का योगदान करते हैं तो सरकार बाकी 50 फीसदी लागत का वहन खुद करेगी. सदस्यों ने उनकी इस बात पर थोड़ा नाराजगी जाहिर की.sansad

इस पर भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि यदि सरकार सांसद निधि की राशि को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये कर दे तो संसद सदस्य परियोजना का 50 फीसदी खर्च उठाने को तैयार हैं. इसके बाद लगभग सभी दलों के सदस्यों ने उनकी इस बात का मेजें थपथपाकर समर्थन किया.

इस पर खेल मंत्री ने कहा कि उनका प्रस्ताव सांसद निधि का 50 फीसदी मांगना नहीं है बल्कि परियोजना की लागत का 50 फीसदी लागत वहन करने का प्रस्ताव है. विजय गोयल ने कहा कि राज्यसभा में कई सदस्यों ने उनके इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी है.