संसद में आज सरकार पर निशाना साध सकती हैं सोनिया
किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी की ओर से हाल में सरकार पर हमला किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संभवत: इसी मामले पर बुधवार को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध सकती हैं। वहीं, विभिन्न मसलों को लेकर केंद्र सरकार की नाकामियों को भी सोनिया मुद्दा बना सकती हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी कल लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दे कर देश में संस्थागत तंत्र की विफलता पर चर्चा की मांग करेंगी।
मोदी के करीब एक साल पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद से प्रमुख संस्थानों के महत्वपूर्ण पद खाली रहने का मुद्दा उठाए जाने की संभावना है। सोनिया आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को भी संबोधित करेंगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)




