संचालन नहीं करने दिया तो पार्षद नाराज, किया बहिष्कार
मंदसौर। गुरुवार सुबह दवा बाजार में सीसी रोड के भूमिपूजन के दौरान संचालन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। वार्ड पार्षद ने कार्यक्रम का संचालन करने की इच्छा जताई तो नपाध्यक्ष अड़ गई कि संचालन तो लोक निर्माण समिति सभापति ही करेंगे। अपनी बात अनसुनी होने पर पार्षद ने कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया। वहां मौजूद भाजपा के जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया।
मिली जानकारी के अनुसार नपा परिषद द्वारा गुरूवार को जिला चिकित्सालय के सामने स्थित दवा बाजार पर सीसी रोड का भूमिपूजन रखा गया था। इसमें विधायक यशपालसिंह सिसौदिया व भाजपा जिला महामंत्री अनिल कियावत भी मौजूद थे। शुरुआत में वार्ड 13 की पार्षद चंचल मंडोवरा ने अपने वार्ड में ही कार्यक्रम होने की बात कहकर संचालन करने की इच्छा जताई। पर नपाध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का संचालन लोक निर्माण सभापति राजेश पालीवाल ही करेंगे। जब श्रीमती मंडोवरा ने कहा कि कार्यक्रम मेरे क्षेत्र में है और मुझे इसके अलावा कौन सा मौका मिलेगा? उसके बाद भी उन्हें संचालन नहीं करने दिया गया। बात बिगड़ने पर नाराज पार्षद चंचल मंडोवरा व उनके पति संदीप मंडोवरा कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गए। हालांकि किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास भी नहीं किया।
योग्यता नहीं क्या
वार्ड 13 में ही कार्यक्रम होने से कहा था कि मेरे वार्ड में कार्यक्रम होने से मुझे ही संचालन करने दिया जाए तो नपाध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने कहा कि संचालन तो राजेश पालीवाल ही करेंगे। मैंने भी उनसे यही सवाल किया हममें योग्यता नहीं है क्या? अध्यक्ष स्वयं एक महिला होते हुए भी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ा रही हैं।
– चंचल मंडोवरा
पार्षद, वार्ड 13
कोई विवाद नहीं
ऐसा कोई मामला नहीं था। संचालन को लेकर कोई विवाद नहीं था।
-कुसुम गुप्ता
नपाध्यक्ष, मंदसौर




