श्रीलंका बना नया विश्व टी20 चैंपियन
टी20 विश्व कप 2014 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम द्वारा रखे गए 131 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और वे पहली बार टी20 विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर सके। यह इत्तेफाक ही है कि भारत ने भी श्रीलंका को 2011 विश्व कप फाइनल में 6 विकेट से मात देकर खिताब जीता था और अब श्रीलंका ने भी 6 विकेट से ही भारत को मात देकर हिसाब बराबर किया।खिताबी जंग में नाबाद 52 रनों की पारी खेलने वाले श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मैच के दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारत के ओपनर अजिंक्या रहाणे महज तीन रन पर ही आउट हो गए। उन्हें एंजलो मैथ्यूज ने आउट किया। दूसरे विकेट के रूप में रोहित शर्मा का विकेट गिरा। रोहित 29 रन बना कर रंगना हेराथ की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद तीसरे विकेट के तौर पर युवराज सिंह का विकेट गिरा जो एक बेहद धीमी पारी के बाद 21 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, चौथा विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा जब विराट दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। श्रीलंका की तरफ से कुलासेकरा, मैथ्यूज और हेराथ ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम ने गजब बल्लेबाजी की। शुरुआत तो खराब रही और दूसरे ओवर में ही पांच रन पर कुशल परेरा (5) आउट हो गए। इसके बाद अगला झटका दिलशान के रूप में लगा लेकिन तब तक वो 18 रन बना चुके थे। वहीं, फिर जयवर्धने ने कुछ देर अच्छे शॉट्स लगाए और उन्होंने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली, वहीं, थिरिमने भी चौथे विकेट के रूप में 7 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन असल मैच जिताऊ पारी खेली जयवर्धने के साथ-साथ अपना आखिरी टी20 मैच खेल रहे कुमार संगाकारा ने, जिन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को थिसारा परेरा (नाबाद 23) के साथ लक्ष्य तक पहुंचा कर ही दम लिया। श्रीलंका ने 17.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।




