देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.27 बजे 32.14 अंकों की तेजी के साथ 27,403.98 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.05 अंकों की तेजी के साथ 8,230.25 पर कारोबार करते देखे गए.बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 108.03 अंकों की तेजी के साथ 27,479.87 पर खुलावहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.80 अंकों की तेजी के साथ 8,255.00 पर खुला.