लगता है कि अपने ट्वीट पर उठ खड़े हुए विवाद के बाद आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास अमेठी में अपना आपा खो बैठे. अमेठी संसदीय क्षेत्र के हलियापुर क्षेत्र के पिपरी गांव में जब वह पहुंचे तो उनके बेतुके बोल ने सबको हैरत में डाल दिया.पिपरी गांव के लोगों ने यहां मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने जब कुमार का विरोध किया तो उन्होंने यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया कि अब इस समस्या के लिए आप लोग सांसद राहुल गांधी से कहिये. हम तो पहले से ही दिल्ली के दलालों से लड़ रहे हैं. हम अपने बेटे की बारात लेकर नहीं आए, जो आपको मनाऊं कि बारात में चलिये. आप को वोट करना हो तो करो, न करना हो न करो. यह कहकर विश्वास ने आपा खो दिया और झल्लाते हुए गांव से चल दिए.

दरअसल पिछले साल बरसात के समय गोमती नदी का बंधा टूट गया था. बंधा टूटने की वजह से गांव को जोड़ने वाली सड़क भी बह गई थी. तब ग्रामीणों ने फैसला किया था कि अगर उनकी सड़क न बनी तो वह मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे. गुरुवार को कुमार विश्वास अपने सहयोगियों के साथ गांव पहुंचे और जैसे ही रेडीमेड मंच लगाकर भाषण शुरू करना चाहा, ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर कुमार अपना आपा खो बैठे.