विपश्यना के लिए जाते जाते भी मोदी को नसीहत दे गए केजरीवाल
नई दिल्ली। विपश्यना के लिए जाते जाते भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दे गए। यह नसीहत केजरीवाल ने पीएम के ट्वीट, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण के लिए देश की जनता से राय मांगी थी, को रीट्वीट करके दी।
केजरीवाल ने पीएम से कहा कि सर प्लीज दलित दमन, गौरक्षकों, कश्मीर, अखलाक, किसान आत्महत्या और दाल की कीमतों पर बोलिए। लोग आपको सुनने के लिए मरे जा रहे हैं। बता दें कि केजरीवाल 10 दिन के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं। इन 10 दिनों में वह कुछ नहीं बोलेंगे। न फेसबुक पर, न टिवटर पर, न प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए। कहा तो यह भी जा रहा है कि वह पीएम मोदी पर कोई आरोप लगाएंगे और न ही किसी अन्य विरोधी नेता पर।
केजरीवाल ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि वह विपश्यना करने हिमाचल के धर्मशाला जा रहे हैं। केजरीवाल पहले विपश्यना कर चुके हैं लेकिन, तब दिल्ली और लोकसभा चुनाव की थकान मिटाने गए थे। अब क्यों जा रहे हैं, इसका पता नहीं है। वैसे विपश्यना से लौटकर केजरीवाल को पंजाब में बड़ी लड़ाई लड़नी है।





