वाराणसी से जेटली का आर्थिक मंत्र- भ्रम फैलाया जा रहा लेकिन देश चमक रहा है|
जीडीपी के आंकड़ों से उत्साहित टीम मोदी ने पूर्वांचल में अगले दो फेज में पूरी तरह भुनाने की तैयारी में है. गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय जादूगरी के फॉर्मूले को सामने रखा. जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद कांग्रेस समेत कई दलों ने लोगों को भरमाया लेकिन जीडीपी के आंकड़ों ने विकास की कहानी खुद कह दी है.
जेटली बोले उदास है कांग्रेस
जेटली ने कहा कि जीडीपी के आंकड़ों से कांग्रेस उदास है. विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के गलत असर को लेकर लोगों को भ्रमित कर रही थीं लेकिन स्थिति अब अलग है. देश चमक रहा है.





