मेलबोर्न: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम नए वर्ष में नए लुक में दिखाई देगी और इसके लिए गुरूवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के लिए जर्सी का अनावरण किया जिसे खिलाड़ी त्रिकोणीय सीरीज और अगले महीने से शुरू होने जा रहे विश्वकप में पहनेंगे।बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नई किट जारी की जिसे खिलाड़ी त्रिकोणीय सीरीज में रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच में पहनेंगे। इसी नई वनडे किट का उपयोग टीम इंडिया आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्वकप के दौरान भी करेगी।खिलाडिय़ों की टी शर्ट में लेजर होल हैं ताकि खिलाड़ियों को इसमें गर्मी महसूस न हो तथा इसमें पूरी तरह से नयी तकनीक से तैयार कपड़े का उपयोग किया गया है ताकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाडिय़ों को सांस लेने या गर्मी और पसीने की दिक्कत न हो। इसकी खास बात यह भी है कि हर किट को 33 रिसाइकिल प्लास्टिक बोतलों से बनाया गया है।
 टीम इंडिया का आधिकारिक एपेरल पार्टनर नाइक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि टीम इंडिया की इस जर्सी को एथलीटों की सुझावों और मैदान पर खिलाड़ियों के भागने दौडऩे को ध्यान में रखकर और आंकड़े एकत्रित करने के बाद तैयार किया गया है।
इस बीच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी टीम की नयी जर्सी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 टीम इंडिया के लिए बहुत अहम वर्ष है जिसमें वह विश्वकप में हिस्सा लेने जा रही है जहां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब पाने के लिए मुकाबला करेंगी। ऐसे में नई जर्सी भारत में क्रिकेट के जुनून को दर्शाती है और इसे पहनना गर्व की बात  है।