वनडे में धोनी पर होंगी सभी की नजरें
मेलबर्न: पहले केवल क्षेत्ररक्षण ड्रिल में हिस्सा लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आज यहां नेट सत्र में जमकर पसीना बहाया और अपने आस्ट्रेलियाई दौरे के वनडे चरण के लिए कड़ी तैयारी की। भारतीय टीम 18 जनवरी को त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने पहले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा और यहां एक बार फिर नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी जिन्होंने पिछले महीने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। धोनी संन्यास के बाद भी टीम के साथ रहे और यात्रा की। वह सिडनी में नेट पर भी अभ्यास करते दिखे लेकिन उन्होंने संन्यास के अपने हैरानी भरे फैसले के बारे में कोई बात नहीं की। विकेटकीपिंग और खेल के तीनों प्रारूपों में टीम की अगुआई का धोनी के शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था और आराम की उनकी इच्छा को समझा जा सकता है। लेकिन उन्होंने जिस तरह संन्यास लिया वह हैरानी भरा रहा।
हालांकि धोनी के अपने संन्यास पर बाहरी लोगों से अधिक बात नहीं करने से अजीब सी स्थिति पैदा हुई। टीम की नयी वनडे जर्सी के लांच के दौरान भी समारोह के प्रस्तोता ने उनके टेस्ट संन्यास के बारे में बात नहीं की और कार्यक्रम के दौरान मौजूद पत्रकारोंं को भी कोई सवाल पूछने की इजाजत नहीं थी। धोनी ने सिर्फ इतना कहा, ‘मैंने आराम किया।’ धोनी ने हालांकि ट्रेनिंग में कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने शुरूआत में कोच डंकन फ्लेचर के साथ ट्रेनिंग देखी और फिर बल्लेबाजों को सीम गेंदबाजी कराई। वह जिस दिन से एडिलेड आए हैं उस दिन से ऐसे ही अभ्यास कर रहे हैं।




