लिएंडर पेस को धमकी देने वाले क्रिकेटर को जमानत
मुंबई। टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस और उनके साथ रहने वाली रिया पिल्लई के मामले में क्रिकेट खिलाड़ी अतुल शर्मा को सत्र अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी। शर्मा को 15 हजार रूपए के निजी सुरक्षा राशि भरने पर जमानत दी गई। साथ ही अदालत ने यह भी कहा है कि जांच प्रक्रिया में मदद करें। लिएंडर पेस ने अपनी शिकायत में कहा था कि शर्मा ने उन्हें और उनकी नाबालिग बेटी को मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 504 के तहत मामला दर्ज किया था। पेस ने कहा कि एक अदालत परिसर में रिया द्वारा उनके ऊपर घरेलू हिंसा और शोषण के लगाए गए आरोप के मामले में अतुल ने उन्हें और उनकी बेटी को मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, शर्मा रिया के दोस्त हैं और वह लिएंडर से नाराज थे क्योंकि पेस ने शर्मा और रिया के कुछ गलत संबंधों के साक्ष्य अदालत में पेश किया था।




