ललित मोदी ने अब सुधांशु मित्तल को विवाद में घसीटा
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने खुद से जुड़े विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधांशु मित्तल का नाम लिया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिऎ गुरूवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में मित्तल के फर्श से अर्श तक जाने की कहानी का खुलासा करेंगे।
ललित ने ट्वीट किया, सुधांशु मित्तल के फर्श से अर्श तक जाने से जुड़े चार ब्यौरे का इंतजार करें। भारत में वित्तीय अनियमितता के आरोप झेल रहे ललित ने हवाला कारोबार से जुड़े विवेक नागपाल के साथ मित्तल के संबंधों को लेकर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने टि्वटर पर लिखा, भाजपा के नेता सुधांशु मित्तल के विवेक नागपाल से क्या संबंध हैं? इससे पहले बुधवार को ललित ने कहा था कि भाजपा नेता वरूण गांधी ने कुछ साल पहले लंदन में उनसे मुलाकात कर अपनी चाची तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जरिए सबकुछ ठीक कराने की बात कही थी।
– See more at: http://www.patrika.com/news/political/lalit-modi-now-drags-sudhanshu-mittal-in-ongoing-controversy-1062409/#sthash.f4JXSTvZ.dpuf




